

न्यूज़ जांजगीर-चांपा । स्थानीय बरपाली चौक चांपा में निवास करने वाले ऐरन अग्रवाल परिवार के यहां से मिलने पहुंचे अजय अग्रवाल और उनके नन्हा-सा बेटा लक्ष्य अग्रवाल ! स्मृति शेष रामचरण सोनी जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अजय अग्रवाल ने कहा कि अपना जीवन नगर, समाज, पार्टी और परिवार के लिए समर्पित किया। उन्हें उनकी सदाशयता और हंसते-मुस्कुराते सद्व्यवहार के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।

अपने सरल स्वभाव के कारण ही मेरे पिताजी रोशनलाल अग्रवाल जी से दोस्ताना संबंध था, हालांकि वे भी इस दुनिया में नही हैं। अजय अग्रवाल ने रामचरण जी के व्यक्तित्व के बारे में अपने विचार साझा किए और कहा कि उनका सबके प्रति सद्व्यवहार आदर्श के रूप में प्रेरणा देता रहेगा।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शामिल थे-
अजय कुमार अग्रवाल
नन्हा-सा बालक लक्ष्य अग्रवाल
इसके पहले रामचरण सोनी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके साथ मधुर स्मृति के पलों को शशिभूषण सोनी और श्रीमति शशिप्रभा सोनी ( चाचाजी चाचीजी ) से साझा किया। यह कार्य सोनी जी के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक हैं।