

ग्राम पंचायत बेलादुला के समस्त नागरिकों आम जनता को सूचित किया जाता है कि आज 27.05.25 दिन मंगलवार को 11.00 बजे दतौद कलस्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत में प्राप्त शिकायत, मांग पत्र का आज दतौद के हाई स्कूल में सुशासन तिहार के समाधान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आप सब सादर आमंत्रित हैं
निवेदक सरपंच डॉक्टर नीरा शिवनारायण सिदार उप सरपंच श्रीमती रमशिला टंडन समस्त वार्ड पंचगण