

[शाम 7:12 बजे, 22/5/2025] +91 99269 82646: श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के दिशा निर्देश पर जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार कार्यवाही

⏺️सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
⏺️ थाना बलौदा/चाम्पा/बिर्रा / पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

⏩ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 22.05.2024 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें थाना बलौदा क्षेत्र में आरोपी अभिलेष कुमार कुर्रे उम्र 22 साल निवासी जर्वे थाना बलौदा के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना पामगढ़ क्षेत्र में आरोपी दयाराम शास्त्री उम्र 44 साल निवासी मेंउभांठा थाना पामगढ़ के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी सतंन यादव उम्र 56 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़ 8 लीटर महुआ शराब, आरोपी योगेन्द्र नारंगे उम्र 42 साल निवासी भिलौनी के कब्जे से 06 लीटर महुआ शराब थाना चाम्पा क्षेत्र में आरोपी लक्ष्मीनारायण उरांव उम्र 30 साल निवासी सिवनी के कब्जे से 11 लीटर महुआ शराब थाना बिर्रा क्षेत्र में आरोपी कुमार गोड़ उम्र 25 साल निवासी सबरीया डेरा बिर्रा के कब्जे से 10 लीटर अवैध क कच्ची महुआ शराब जुमला शराब किमती 14600/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरी. मनीष तंबोली थाना प्रभारी बलौदा, निरी. जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चाम्पा, उपनिरी कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरी, मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा
[शाम 7:40 बजे, 22/5/2025] +91 99269 82646: ✴️प्रेस विज्ञप्ति✴️
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 22/05/25
⏺️ शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाला 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️ आरोपीगण
(01) राजीव कुमार साडिल्य उर्फ बाउ उम्र 20 वर्ष साकिन नरियरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा
(02) रूद्र कुमार साडिल्य उर्फ ददृदू साकिन नरियरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा
⏺️ आरोपीयो के विरुद्ध धारा 296,119(2),351(2), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.05.25 के करीब 11.00 बजे के पास दोनो आरोपियों द्वारा पीड़िता के पास आये और शराब पीने के लिए पैसा की मांग किये तो पैसा नही है कहां से दूंगी बोली तो इतने मे राजीव साडिल्य एंव रूद्र साडिल्य तुम पैसे कैसे नही दोगी कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की ध…