

जिला संवाददाता राम कुमार मनहर जिला शक्ति
जैजैपुर/बेलादुला , शक्ति जिला के जैजैपुर ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष के कुल चार ग्राम पंचायत के सरपंचो ने अपना अपनना भाग्य आजमाया था जिसमें ऋषि बनाफर ट्रैक्टर छाप को 35 वोट, उमा शंकर सायकिल छाप को 21 बोट, पुरुषोत्तम नायक मकान छाप को 13 बोट, ओर नरेंद्र चंद्रा हवाई जहाज छाप को कुल 08 वोट मिले सीजी आपको बता दे कि नव निर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष ऋषि बनाफर ने जनपद पंचायत जैजैपुर के बैठक हाल में चुनाव संपन्न होने के बाद जीत की बधाई देने वाले सभी सरपंच,

सरपंच प्रतिनिधि सहित जनपद में लोगों का चहल पहल देखने को मिला उसके बाद अपने पिता जी से मिलने आशीर्वाद के लिए व्यवहार न्यायालय पहुंच अपने पिता जी का पैर छू कर आशीर्वाद लिया मिठाई खिलाई उसके बाद केशव प्रसाद चंद्रा पूर्व विधायक से अपने समर्थकों के साथ मिलने पहुंचे और एक दूसरे को जीत की बधाई देने लगे नव निर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा का सरपंच में सबसे अधिक जैजैपुर जनपद में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है सभी को एक समान अधिकार से भाई चारा के रूप में मिल कर कार्य करने की बात कही तथा महिलाओं को लेकर जो सम्मान मिला है वह बहुत ही

सराहनीय कदम रहा है क्योंकि जनपद पंचायत जैजैपुर में सबसे ज्यादा महिला सरपंच हैं इस बीच में जैजैपुर ब्लॉक के सभी 78 ग्राम पंचायत के सरपंच मौजूद रहे उसके साथ ही साथ महिला सरपंच के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी स्टार न्यूज से सौखी दास महंत, धनेश्वर साहू, राम कुमार मनहर, मतदान कराने वाले सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे









