

महाआरती में शामिल होना स्मरणीय पल…पंडित डॉ राजेंद्र शर्मा
महाआरती सनातन संस्कृति संरक्षण का सशक्त माध्यम… अधिवक्ता चितरंजय

नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १०४ वीं महाआरती में शामिल पंडित डॉ राजेंद्र शर्मा के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
आज पंडित डॉ राजेंद्र शर्मा ने कहा कि महाआरती में शामिल होना मेरे लिए स्मरणीय पल है जिसके लिए आप सभी हनुमान परिवार के भक्तजनों का हृदय से साधुवाद व्यक्त करता हूं कि आपने आज दिव्य दरबार के माध्यम से हस्त रेखा ज्ञान के द्वारा मुझे लोगों के सेवा का अवसर प्रदान किया।
आज सभी ने मंगलवार की १०४ वें महाआरती के सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से संगीतमय पाठ किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती सनातन संस्कृति संरक्षण की दिशा में सशक्त भूमिका अदा कर रहा है जहां समाज के हर वर्ग के लोगो ने श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया है।
आज हनुमान जी का सुबह श्रृंगार रेयांश गर्ग व शाम का श्रृंगार यश सोनी भोग प्रसाद, अंकित अग्रवाल, यातायात थाना प्रभारी_ अमित तंबोली के द्वारा चढ़ाया गया तथा सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, आदित्य अग्रवाल, गीतेश पांडे, निधि राहुल गेबल, अमन डालमिया,गौरव अग्रवाल,अंकित स्वाति, विकास प्रियंका गबेल, रामकृष्ण रोहिणी गबेल की ओर से कराया गया। आज महाआरती में विशेष रूप से पंडित अमित मिश्रा सिवनी, पंडित राजेश तिवारी खोखरा, पंडित रामेंद्र महाराज, पंडित अरुण पांडे, पंडित विक्की गोस्वामी की गरिमामय उपस्थिति रही।
विदित हो कि १३ मई मंगलवार १०४ वीं महाआरती में प्रसिद्ध हस्तरेखा एवं पंचागुली विशेषज्ञ पंडित राजेंद्र शर्मा* उपस्थित रह कर हस्तरेखा के माध्यम से लोगों के ज्योतिषी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए सेवा दिया।