

सक्ति जिला के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेलादुला खरवानी इंद्रा आवास के गनपत लाल टंडन के पिता जी हरीदास टंडन का आज 11-05-2025 को अचानक 86 साल के उम्र मे निधन हो गया है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे तथा मृतक का परिजन की दुख सहने की शक्ति दे
बेलादुला खरवानी के शमशान घाट मे आज हरीदास टंडन के बेटा ने पिता को मुखाग्नि दे कर अंतिम विदाई दिए इसी कड़ी मे परिवार जन, समाज के वरिष्ट जन, सहित रिस्तेदार, लोग इस दुखद बेला मे मौके पर मौजूद रहे