

आरोपी भोला भारद्वाज उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बरगंवा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा
⏺️आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा दिनांक 04/05/2025 को अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध करवाई किया गया जिसमें ग्राम बरगंवा के भोला भारद्वाज साकिन ग्राम बरगंवा थाना अकलतरा के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपये को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध विधिवत धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दिनांक 04.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, उप निरी बाबूलाल कोसरिया, प्रआर शरीफुद्दीन, आरक्षक कृष्णा पटेल, अजय भानू, म.आर. अंजना लकडा का योगदान सराहनीय रहा।