

8 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं मोटर साइकिल के साथ अलग अलग प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार

➡️ *नाम आरोपी —
- ओम प्रकाश भारती पिता मोहरिल भारती उम्र 42 साल ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा जिला सक्ति ।
02.— हुमेश्वर कुमार साहू पिता गोपाल साहू उम्र 18 साल ग्राम रामबांटा थाना डभरा जिला सक्ति (छ. ग.)
➡️ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवम तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनाक 28.04.2025 को 02 अलग अलग ग्रामों से मुखबिर सूचना पर ग्राम वीरभाटा मेन रोड तालाब के पास अवैध शराब रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी हुमेश्वर कुमार साहू को एक मरून रंग के मोटर साइकिल क्रमांक CG 13 U 4701 मे हाथ भट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब 15 लीटर कीमती 1500 रुपए परिवहन करते पकड़े तथा आरोपी ओम प्रकाश भारती से ग्राम चारपारा में उसके घर से अवैध कच्ची महुआ शराब 23 लीटर कुल 38 लीटर कामती 3800 रुपए वाहन की कीमत 25000 रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपीयो को दिनांक 28.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सतरूपा तारम के मार्गदर्शन में स.उ.नि. दिलीप खलखो, प्र. आर. गोपाल सिडार , आर. महेंद्र कंवर, अजय खैरवार, हरीश चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।