

[शाम 5:19 बजे, 22/4/2025] Dhirit Lahre: चारामा। कांकेर जिले के प्रसिद्ध युवा कवि लिकेश धृतलहरे को समता साहित्य अकादमी इकाई छत्तीसगढ़ , रजि.नं. – F-12028(Y) द्वारा 14 अप्रैल 2025 को विश्व विभूति बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर गोंड़वाना भवन , धमतरी ( छ.ग. ) में आयोजित काव्य संगोष्ठी सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में विगत 12 वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने हेतु ” कवि कोदूराम दलित साहित्य अवार्ड 2025 ” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ.जी.सी. भारद्वाज ( प्राचार्य, शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नाकोत्तर महाविद्यालय खरौद , जांजगीर – चांपा ) एवं श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि ( संरक्षक, समता साहित्य अकादमी इकाई छत्तीसगढ़ ) के करकमलों से युवा कवि लिकेश धृतलहरे को यह सम्मान प्रदान किया गया। युवा कवि लिकेश धृतलहरे ने बताया कि यह काव्य संगोष्ठी का पहला मंच है जिसमें वे अपनी मां श्रीमती सेवती बाई के समक्ष अपना कविता पाठ किए एवं साहित्य के क्षेत्र में अपने मां के साथ साहित्यिक सम्मान को साथ – साथ प्राप्त किए। कार्यक्रम श्री जी.आर.बंजारे ” ज्वाला ” ( प्रांताध्यक्ष, समता साहित्य अकादमी इकाई छ.ग. ) , श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि ( संरक्षक, समता साहित्य अकादमी इकाई छ.ग. ), मुख्य अतिथि डॉ.जी.सी. भारद्वाज ( प्राचार्य, शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नाकोत्तर महाविद्यालय खरौद, जांजगीर – चांपा ), विशिष्ट अतिथि श्री पारस दास मानिकपुरी ( सामाजिक कार्यकर्ता, दल्ली राजहरा ), श्री राममिलन रावटे ( खण्ड शिक्षा अधिकारी, कटे कल्याण, दंतेवाड़ा ), श्री सुरेश कुमार ठाकुर ( प्रसिद्ध लोक कला मर्मज्ञ, रायपुर ) आदि अतिथिगण एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कवि एवं कलाकारों के सहयोग से संपन्न हुआ।