

आमाकोनी । ग्राम पंचायत आमाकोनी (सुहेला) में भगवान हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बजरंग दल (ठेठवार पारा) पारा द्वारा बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

भगवान हनुमान की पूजा अर्चना के बाद हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा डीजे संगीत के साथ गांव के गली मोहल्ले में घूमते और संयोजक युवा डिगेश्वर यदु एवं समिति द्वारा भक्ति में झूमते गाते और नाचते हुए गली भ्रमण किया गया।
साथ ही ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, युवा साथी महिलाए और पुरुष, बच्चे,बुजुर्ग सभी कार्यक्रम में शामिल हुए और अंत में प्रसादी वितरण किया गया।

शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य– ईशान वैष्णव, जनपद सदस्य– हरिशंकर वर्मा, सरपंच– मनीष साहू, पंच–मनराखन तुर्काने, आसाराम सोरी, दुकलहा निषाद, किशोर यदु, सुहेला मंडल अध्यक्ष– हेमन्त बघमार और साथी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रात्रि में लोकसिगार मानस परिवार द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया।
संवाददाता– सुमित कुमार खर्से।
Smit@8889174082