

ग्राम पंचायत बेलादुला के मोहर साय कुर्रे के समधीन दरस बाई पति शंकर भारती का आज 19.04.25 दिन शनिवार दोपहर को अचानक 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है जिसका आज शाम को अंतिम संस्कार होगा जिसमें ग्राम के वरिष्ठ सामाजिक नागरिक सहित प्रियजनों, रिश्तेदारों से अपील की इसे ही सूचना समझ कर दुखद बेला में शामिल होने की कृपा करे
अपीलार्थी
दुखद परिवार