

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जलसंचयन विषय पर जलसंवाहिनी का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने निर्देशित किया कि हर नाला व गड्ढे के पास सोखता गड्डा बनवाया जाए जिससे वर्षा जल का संचयन हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि हर पक्के मकान में जल संग्रहण (वाटर हार्वेस्टिंग) प्रणाली अनिवार्य रूप से स्थापित किये जाएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिन ग्रामों में कार्य नहीं हुआ है, वहां की बिंदुवार जानकारी एकत्र कर लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए।
पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त करने वालों पर पंचायत स्तर पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी रूप से घरों में लगाए गए टुल्लू पंप जप्त कर सम्बधित पर जुर्माना लगाया जाए। इसके साथ ही अतिरिक्त नल कनेक्शन को भी बंद करने के निर्देश दिए ताकि जल की अनावश्यक बर्बादी रोकी जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि 20 तारीख से पहले 50 पंचायतों में हर घर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वैकल्पिक जल स्रोतों की व्यवस्था करते हुए तालाबों की सफाई एवं जल संचयन के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, पी एच ई के कार्यपालन अभियंता सहित जिला पंचायत के अन्य अधिकारी एवं जल वाहिनी समूह के सदस्य पुष्पा खर्से सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।