

आमाकोनी | ग्राम आमाकोनी और मोपर के बीच बंजारी नाला निस्तारी जल को लेकर उपजा विवाद सोमवार को जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव की मध्यस्थता से सुलझा लिया गया।
जानकारी के अनुसार, बीबीसी कैनाल में छोड़े गए पानी को मोपर के ग्रामीण बंजारी नाला में डालकर मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे थे, वहीं आमाकोनी के लोग भी उसी नाला के पानी को विद्युत पंप से खींचकर पुल के इस पार आवश्यक निस्तारी के लिए ला रहे है, जिससे मोपर गांव के लोगों ने आपत्ति जताते हुए पंप बंद करवा दिया।
इस समस्या को सुलझाने के लिए क्षेत्र के जिला जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव ने सोमवार को दोनों गांवों के लोगों को बुलाकर ग्राम प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चर्चा की और आपसी सहमति से समाधान निकाला।
निराकरण के तहत यह तय किया गया कि जब तक बीबीसी कैनाल से नाले में पानी आता रहेगा, तब तक आमाकोनी के लोग पंप से पुल के इस पार पानी ला सकते हैं।
वहीं, आमाकोनी के जनप्रतिनिधि मनीष साहू मनराखन तुर्काने और कार्यकर्ता हिरदे निषाद ने कहा कि चालू नहर बंद होते ही विद्युत पंप बंद कर दिया जायेगा।
संवाददाता सुमित कुमार खर्से