

ग्राम पंचायत बेलादुला के समस्त आम जनता को सुचित किया जाता है कि आज 30.03.25 दिन रविवार को 11 बजे बेलादुला के नव निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान में गृह प्रवेश तथा शुभारंभ किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत बेलादुला के सरपंच, उप सरपंच सहित सभी वार्ड पंच तथा भाजपा के कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है
हितग्राही के नाम जहां पर गृह प्रवेश होगा
सोनुदास महंत डोंगियापारा
अशोक श्रीवास
लेख राम श्रीवास पार्वती
गुलाब दास महंत
पुरुषोत्तम चंद्रा
राम बली भारद्वाज