
अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

⏺️ आरोपियों के कब्जे से 31 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 6200/- रुपए बरामद किया गया
⏺️ दोनों आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी पवन आदित्य निवासी ग्राम खरौद थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं चौकी नैला पुलिस द्वारा आरोपी विवेक यादव निवासी सिवनी चौकी नैला के कब्जे से 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग अपराध/धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे थाना शिवरीनारायण से निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, प्रधान आरक्षक तारकेश पांडे आरक्षक मणि शंकर कश्यप राजेश कौशिक एवं चौकी नैला से उप निरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी का सराहनिय योगदान रहा।