
ग्राम पंचायत बेलादुला के पंचायत भवन में आज 26.03.25 दिन बुधवार को श्रम विभाग द्वारा 10.30 बजे नवीनीकरण / पंजीयन का शिविर लगाया जाएगा जिसमें आवश्यक दस्तावेज

- स्वयं का आधार कार्ड एवं पति और बच्चों का आधार कार्ड
- स्वयं का बैंक खाता
- मोबाइल नम्बर व मोबाइल को लेके आना पड़ेगा otp जायेगा । सभी दस्तावेज ओरिजिनल लाना फोटो कॉपी की जरूरत नहीं है
यह शिविर ग्राम पंचायत बेलादुला के द्वारा आमजनता के सुविधा के लिए नि शुल्क है इसमें किसी भी प्रकार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
