


संवाददाता रितु टंडन
भाई रिषी बनाफर जी भागीरथी टंडन के सुपुत्र घनश्याम टंडन को पुत्र रत्न प्राप्ति होने पर रामभांठा मुहल्ला मे छटठी कार्यक्रम मे शामिल हुऐ घर पहुंच कर बच्चों को आशीर्वाद दिया साथ ही सभी परिवार जनों के साथ यादगार पल को यादगार बनाने कि खुशी में परिवार के सदस्यों के साथ फोटो भी खिंचवाया cg पंचायत न्यूज मीडिया से खास बात चीत करते रिषी बनाफर ने अपना विचार रखते हुए बताया कि मुझे गांव के सभी नागरिकों ने एक जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है मै गांव के सभी जनता के साथ मिलजुलकर दुःख सुख और समस्त अवसर पर र शामिल होकर गांव में भाईचारा का मिशाल पेश करूंगा ।