

जिसमें जिला पंचायत CEO सर द्वारा साइबर सेल सक्ति को आमंत्रित किया गया था। जिसमें सक्ति जिले में चलाए जा रहे खाकी किड्स के अंतर्गत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के संबंध जानकारी दिया गया इसके अतिरिक्त साइबर फ्रॉड, चिट फंड, माइक्रोफाइनेंस के संबंध में साइबर सेल सक्ति के टीम उपस्थित होकर साइबर जागरूकता के संबंध में एनआरएलएम संबंधित कैडर PRP, FLCRP एवं CLF के अध्यक्ष, सचिव एवं सक्ति,मालखरौदा,जैजैपुर,डभरा,चंद्रपुर ब्लॉक के महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों को बढ़ते साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में साइबर सेल से HC प्रेम राठौर,खगेश्वर राठौर,उपस्थित रहे।



