


महाआरती हिंदू जागरण की दिशा में महती कदम …
अधिवक्ता चितरंजय पटेल
नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार में २०२५ की प्रथम एवं ९३ वीं महाआरती में शामिल पंडित किशन शर्मा के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तिवारी ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।


पंडित किशन शर्मा (प्राध्यापक) ने कहा कि प्रभु कृपा से महाआरती में शामिल होना सौभाग्य की बात है जिसके लिए हनुमान परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबके मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि महाआरती हिंदू जागरण की दिशा में महती कदम है, जिसके लिए हनुमान परिवार का पहल अनुकरणीय है।
आज सभी ने मंगलवार की ९३वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया गया।

साथ ही आज हनुमान जी का सुबह श्रृंगार यश सोनी टेमर तथा शाम श्रृंगार नंदू तंबोली भोग प्रसाद यातायात थाना के द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन, धनंजय नामदेव, नीरजा (सालगिरह) व सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, गीतेश पांडे, खुशबू गबेल, प्रथम शर्मा की ओर से कराया गया।