

जिला संवाददाता राम कुमार मनहर जिला शक्ति,
जैजैपुर/बेलादुला: छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का परिणाम घोषित किया गया जिसमे की सरपंच एवं पंच जीतकर आये प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत 78 ग्राम पंचायत का चुनाव प्रथम चरण में सम्पन्न हुआ जिसमे 6 ग्राम पंचायत के पंच पद लोगो को बराबर का मत मिला

जहा पर मतदातओं के बीच में लौटरी निकलकर 6 पंचायत के पंच को प्रमाण पत्र प्रस्तुत एवं बधाई रिटनिग आफिसर जैजैपुर के द्वारा दिया गया जहा पर रिटर्निग आफिसर एन के सिन्हा,सहायक रिटर्निग आफिसर

चिकन जूरी, अनुभागीय अधिकारी (रा ) सक्ती अरुण सोम द्वारा समस्त सरपंच एवं पंच चुनाव जीतकर आनेवाले प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,

जिसमे गणमान्य लोग एवं सरपंच पंचगण उपस्थित रहे इस प्रकार से जनपद पंचायत जैजैपुर के प्रथम चरण में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ और उनका समापन भी किया गया जिसमे सभी को प्रमाण पत्र के साथ बधाईयाँ भी अधिकारीयों के द्वारा दिया गया, सैकड़ो की संख्या में लोग सरपंच एवं अपने ग्राम के पंच को देखने के लिए जन शैलाब उमड़ा हुआ सद्भावना भवन जैजैपुर में दिखाई पड़ा, रिटर्निग आफिसर एन के सिन्हा ने कहा कि आपलोग मतभेद भूलाकर गाँव में रहे तभी आपकी ग्राम का विकास हो सकता है

जो भी सरपंच जीत आये है वह मतभेद को भुलाकर सभी को सम्मान दे तभी आप लोग आगे बढ़ सकते है यह आपकी पहली सीढी है आपको अनेको उच्च पद में पहुचना है और सभी लोगो को चुनाव में जीत का आने वाले समस्त लोगो को हार्दिक बधाई दिए
