

⏺ आरोपियों कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल को भी किया गया है बरामद
⏺ दोनो आरोपियों के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏺ आरोपी
- सुरंगी केवट उम्र 55 वर्ष पता डोमाडीच भाठापारा थाना हसौद जिला सक्ती
- जीवन लाल केवट उम्र 35 वर्ष पता डोमाडीच भाठापारा थाना हसौद जिला सक्ती
⏩ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना बिर्रा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें थाना बिर्रा पुलिस के द्वारा ग्राम बिर्रा घिवरा रोड जोरवा तालाब के पास मुख्य मार्ग पर मुखबिर सूचना पर दबिश देकर आरोपी 01 सुरंगी केवट 02. जीवन लाल केवट दोनो निवासी डोमाडीच भाठापारा थाना हसौद जिला सक्ती को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 60 नग देशी प्लेन शराब बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी के तहत अपराध पंजीबद्ध विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩ उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय कुमार साहू थाना प्रभारी बिर्रा, स.उ.नि. मुकेश कुमार पाण्डेय, प्रआर अनिल अजगले, आर. रघुवीर यादव एवं आरक्षक रामसाय साहू का विशेष योगदान रहा।