समस्त गैस उपभोक्ताओ को सादर सूचित किया जाता है की किसी भी कंपनी चाहे INDANE, HP, BHARAT GAS के किसी भी एजेंसी के ग्राहक हो उसे अपने नजदीक के गैस एजेंसी या अधिकृत डिजिटल सेवा केंद्र मिनी गैस एजेंसी (गैस मित्र के पास जाकर 31 December तक जाकर बायो मेट्रिक फिंगर से ईकेवाईसी करवाना एकदम जरुरी है अन्यथा आगामी समय में गैस सिलेंडर 500 पांच सौ रूपये में मिलने वाली छुट का लाभ नहीं मिल पायेगा 9977109155 पर संपर्क करे
गैस सिलेंडर से सबंधित सभी प्रकार के सामान, जैसे की रेगुलेटर, पाइप, वासर, चूल्हा, टंकी चेंज करने की सुविधा, बर्नर, क्लैम्प, तथा गैस सिलेंडर से लेकर सभी प्रकार के सामान प्रिया डिजिटल लोक सेवा केंद्र , ग्रामीण बैंक किओस्क शाखा, मिनी गैस एजेंसी पर 24×7 रिफलिंग की सुविधा उपलब्ध है
नया गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सिस्टम से आवेदन भी कर सकते है,
१ राशन कार्ड apl या bpl
२ महिला का पासबुक
३ तीन फोटो,
४ आधार कार्ड सभी सदस्यों का
५ मोबाइल नम्बर
जो हितग्राही हमारे प्रिया लोक सेवा केंद्र पर नया गैस कनेक्शंन के लिए आवेदंन जमा किये थे उनका फिंगर ईकेवाईसी किया जा रहा है जल्द से जल्द ईकेवाईसी कराये
हमारे यहाँ सभी कंपनी के रिफलिंग उपलब्ध है तथा टंकी भी एक्सचेंज करा सकते है,
हमारा पता प्रिया डिजिटल लोक सेवा केंद्र ग्रामीण बैंक कीओस्क 9977109155