संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
सक्ती, 19 जुलाई 2023/ जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में मालखरौदा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बरपाली के मानिकपुरी (पनिका) समाज के लोगों ने मानिकपुरी (पनिका) समाज के स्थल पर अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर अपर कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को समस्या के नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार तहसील सक्ती के ग्राम सकरेली कला निवासी दिव्यांग हेमप्रकाश साहू पिता स्व चंद्रशेखर साहू ने रोजगार दिलाने के सम्बन्ध में आज जनदर्शन में पहुंचे, मालखरौदा निवासी बिहारी लाल रात्रे ने जी पी एफ की राशि दिलाने के सम्बन्ध में, सक्ती तहसील के ग्राम सकरेली कला निवासी संतोषी बाई ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के सम्बन्ध में, मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम अमलीडीह (छपोरा) निवासी खीकराम पिता महेत्तर ने अपने निजी जमीन की अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन लेकर आज जनदर्शन पहुंचे। इसी प्रकार सक्ती तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम केरीबंधा निवासी लक्ष्मीन बाई गोड एवं फिरतीन बाई गोड ने विधवा पेंशन दिलाने के सम्बंध में, विकासखंड मालखरौदा के ग्राम बड़े सीपत निवासी प्रणत पाल दास बैरागी ने नाली निर्माण ढोल में पानी निकासी अवरोध होने के संबंध में, जैजैपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सेंदरी निवासी गोरेलाल बर्मन ने ग्राम पंचायत परसाडीह के सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के संबन्ध में आवदेन लेकर पहुंचे हुए थे। जिस पर अपर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज जनदर्शन में कुल 74 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है
जनदर्शन म आम लोगन के सुनीन हे समस्या,
जनदर्शन म कुल 74 आवेदन मिलीस
आप मन ल बता दी की जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन म अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा ह कलेक्ट्रेट कार्यालय म जनदर्शन के माध्यम ले जिला के सबों गांव ले आये लोगन ले मुलाकात कर समस्या सुनींन हे, जनदर्शन म मालखरौदा के बरपाली के मानिकपुरी (पनिका) समाज के लोगन ह मानिकपुरी (पनिका) समाज के स्थल म अतिक्रमण हटाए जाये के संबंध म आवेदन लेके पहुंचीन, सक्ती के सकरेलीकला राहोइया दिव्यांग हेमप्रकाश साहू ह रोजगार दिलाए के सम्बन्ध म जनदर्शन म पाहूचीन, मालखरौदा राहोइया बिहारी लाल रात्रे हा पीएफ के राशि दिलाये के सम्बन्ध मा आवेदन, सक्ती सकरेलीकला राहोइया संतोषी बाई ह प्रधानमंत्री आवास दिलाए के सम्बन्ध म , मालखरौदा अमलीडीह (छपोरा) राहोइया खीकराम अपन निजी जमीन के अधिग्रहण जमीन के मुआवजा राशि दिलाये के संबंध म आवेदन लेके जनदर्शन मा पहुंचीन । सक्ती के केरीबंधा राहोइया लक्ष्मीन बाई गोड अऊ फिरतीन बाई गोड ह विधवा पेंशन दिलाये के सम्बंध म , मालखरौदा के बड़े सीपत राहोइया प्रणत पाल दास बैरागी ह नाली निर्माण म ढोल म पानी निकासी अवरोध होय के संबंध म अर्जी दिन हे , जैजैपुर के सेंदरी राहोइया गोरेलाल बर्मन ह ग्राम पंचायत परसाडीह के सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना म गड़बड़ी के संबन्ध म आवदेन लेकर पहुंचीन । जेमा अपर कलेक्टर ह सबों अधिकारि मन ल नियमानुसार निराकरण करे के निर्देश दिन हे, जनदर्शन म कुल 74 आवेदन मिलिस । बता दी की शासन के मंशा अनुरूप आमजनत के समस्या la प्राथमिकता अऊ जल्दी ले निराकरण करे के उद्देश्य ले कलेक्ट्रेट कार्यालय म जिला स्तरीय जनदर्शन के आयोजन सबों बुधवार के करे जाते । सीजी पंचायत न्यूज ले राम कुमार मनहर की खास रिपोर्ट गांव देहात के हर छोटे छोटे समाचार बा हमर चैनल ला लाइक आऊ