
स्वतंत्रता दिवस पर महाआरती में लोगों ने राष्ट्र गान के साथ किया भारत माता के जीवंत झांकी का किया पूजन और लिया सेल्फी
हर हिंदू को सनातन संस्कृति बचाने प्रतिदिन सामूहिक पूजन का करना होगा प्रयास … आचार्य देवकृष्ण
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के लोगों ने महाआरती के साथ भारत माता पूजन कर राष्ट्र भक्ति का दिया परिचय…
अधिवक्ता चितरंजय पटेल
सक्ती, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 13 वें मंगलवार को सामूहिक महाआरती व पूजन में कलार समाज की बहनों के साथ सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य देवकृष्ण ने इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित की।

महाआरती के इन क्षणों में कलार समाज की बहनों ने कथावाचक आचार्य देवकृष्ण के साथ समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महाआरती में शामिल उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ने आज भारत माता के जीवंत झांकी के पूजन व राष्ट्रगान प्रस्तुत कर अपनी राष्ट्र भक्ति का परिचय दिया जो प्रशंसनीय है ।
खासकर जब समाज में ईश्वर भक्ति के साथ ही राष्ट्रीयता के भाव का अभाव है इन परिस्थितियों में आज आजादी के अमृत पर्व पर महाआरती के साथ भारत माता के जीवंत झांकी के पूजन का आयोजन कर देशभक्ति का संदेश दिया है।
आज आचार्य देवकृष्ण ने कहा कि सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु हर हिंदू को हर दिन सामूहिक आरती पूजन का प्रयास करना चाहिए।

आज महाआरती में पुजारी ओम प्रकाश ने पूजन व आरती संपन्न कराया तो वहीं कोंडके मौर्य के सफल संचालन ने भारत माता पूजन के आयोजन को यादगार बना दिया तो हुनरबाज़ अमित तंबोली ने इन पलों को बखूबी कैमरे में कैद किया। आज महाप्रसाद की व्यवस्था कलार समाज एवम् वीरेंद्र देवांगन (देवांगन क्लाथ स्टोर) की और से की गई।

आज महाआरती के बाद श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से काव्य साहू के जन्म उत्सव पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल, सुखद व समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई।
