इस अवसर पर वृहद पौधारोपण किया गया
खरसिया | प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन इकाई खरसिया के तत्वावधान में ममतामयी मिनीमाता व पूर्व सांसद स्व. रेशम लाल जांगड़े की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर वृहद पौधारोपण का आयोजन किया गया।
आदर्श ग्राम फुलबंधिया के सतनाम भवन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता और प्रथम लोकसभा सहित चार बार के सांसद व दो बार विधायक रहे स्व. रेशम लाल जांगड़े के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।
दोनों महान हस्तियों के योगदानों का पुण्य स्मरण करते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन खरसिया के अध्यक्ष डॉ.भोजराम दीपक ने संचालन का दायित्व संभाला। उन्होने प्रथम वक्ता के रूप में सामाजिक चिंतक लेखक राकेश नारायण बंजारे को आमंत्रित किया। राकेश नारायण बंजारे ने अपने उद्बोधन में स्व. रेशम लाल जांगड़े के प्रथम लोकसभा के लिए अंतरिम सांसद के रूप में मनोनयन से लेकर उनकी शिक्षा और सामाजिक, राजनीतिक योगदानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने पूर्व सांसद के सादगी, ईमानदारी, राजनीतिक सुचिता और नैतिकता पर विशेष प्रकाश डाला। ममतामयी मिनीमाता के योगदानों को भी रेखांकित किया। संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष रामनारायण भारद्वाज ने अपने संबोधन में ममतामयी मिनीमाता के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में किए गए योगदानों के संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक चुनौतियों पर भी अपने विचार व्यक्त किए। गुरू घासीदास नर्सरी मौहापाली के संचालक व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी श्याम कुमार बंजारे ने अपने संबोधन में ममतमयी मिनीमाता के जनसेवा संबंधित कार्यों पर अपने वक्तव्य दिए। ग्रामवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श ग्राम फुलबंधिया में ममतामयी मिनीमाता का एक बार व स्व. रेशम लाल जांगड़े का दो बार आगमन हो चुका है। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तोरन लक्ष्मी ने सभी अतिथियों व कार्यक्रम में सहयोगी सभी साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आवास मोहल्ला तालाब मेड़ पार पर दो सौ से अधिक पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में भोजराम दीपक (अध्यक्ष), तोरण कुमार लक्ष्मी (अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ), राकेश नारायण बंजारे (पूर्व संरक्षक), रामनारायण भारद्वाज (पूर्व उपाध्यक्ष), श्याम कुमार बंजारे (वरिष्ठ सलाहकार), शिवचरण महिष (वरिष्ठ सलाहकार), अनिल कुर्रे (अध्यक्ष, ग्राम तेलीकोट), मनीराम सोनी सर, सदानंद बंजारे, भजनलाल कुर्रे,विरेन्द्र भारद्वाज, झनकराम सोनी, नान्हूराम लक्ष्मी, आनंद राम लक्ष्मी, भरत लाल सिदार, मुराली यादव, नरसिंह सिदार, संतु लाल यादव, घनश्याम बघेल, देवसाय बघेल, सोभितराम कुर्रे, चुडमणी लक्ष्मी, रूमेश सोनी, प्रदीप लक्ष्मी, आकश दीपक, सुरेश सोनी, श्रीमती शांति बाई दीपक, श्रीमती चिंता लक्ष्मी, रामबाई निराला, सियाबाई लक्ष्मी, यशोदा लक्ष्मी, नर्मदा बाई दीपक, विशाल दीपक, महेश कूर्रे, कमलेश सोनी, ग्राम पंचायत पंडरीपानी सरपंच संतलाल राठिया, रामबाई भारती, गरिमन कुर्रे, संतोषी कुर्रे, अहिल्याबाई, सोनीसविता कुर्रे, गोरिही कुर्रे, दुर्रेगेशवरी कुर्रे दुलारी बाई कुर्रे उपस्थित रहे।