जैजैपुर विधानसभा में एक ऐसा प्रत्याशी है जो कांग्रेस का विधायक बनाने में मील का पत्थर साबित कर सकता है जनताओं के दिलों में राज करने वाला सामाजिक स्तर का वोट एवं अन्य सामाजिक बोट तथा बहुजन समाज पार्टी बीजेपी एवं कांग्रेस सभी वर्ग एवं सभी पार्टियों को वोट बैलेंस प्रत्याशी मिलनसार प्रभाव सील निम्न वर्ग से प्रेम प्यार रखने वाला जनता के योजनाओं पर लाभ दिलाने वाला नीचे स्तर के कार्य करने वालों पर विचार व्यक्त रखने वाला सभी के साथ चलने वाला ना अहंकारी ना घमंडी सदा सत्य विचार रखने वाला क्या कोटवार क्या मितानिनो क्या कृषि मित्रों क्या गोठान महिला समूहों को आर्थिक सुदृढ़ बनाने वाला जनता के हितों में राज्य समाजिक सुरक्षा मंडल अधिनियम में लाभ दिलाने वाला सूचना के अधिकार के तहत कार्य करने वाला अधिकारी एवं कर्मचारियों पर प्रेम व्यवहार क्या सरपंच क्या ग्राम सचिव वार्ड सचिव पंच समाजिक युवा मितान साला समिति गौठान अध्यक्ष को लेकर चलने वाला मृदुभाषी सदाचार विचार सोच समझकर बोलने वाला जनताओं के चहेता स्वतंत्र बोलने वाला ना किसी का बुराई पर बुराई बोलना अपने अपने कार्य एवं कर्म पर विश्वास रखने वाला कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व.विद्याचरण शुक्ला जी स्व. नंदकुमार पटेल जी स्व.अजीत जोगी जी पूर्व विधायक चैन सिंह शामले जी पूर्व विधायक राम सुंदर दास महंत जी एवं छाया विधायक अनील चंद्रा जी ये सभी नेताओं की छत्रछाया में कार्य करने का अनुभव एवं हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा महंगाई के मार में दौड़ लगाकर कार्य करने वाला एवम् सेक्टर से बूथ लेवल से वार्ड तक सक्रिय से कार्य करने वाला अनुभवी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जैजैपुर में कांग्रेस का विधायक प्रत्याशी के कांग्रेस को जीत दिलाने एवं विधायक के लायक प्रत्याशी यदि कांग्रेस पार्टी यदि आलोक सोनवानी को टिकट देता है तो निश्चित ही कांग्रेस का विधायक बनना तय है अभी कांग्रेस में विधानसभा जैजैपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार एवं सेक्टर प्रभारी के रूप में अपने कार्यों को निर्वहन कर रहा है जनताओं के चहेते एवं मिलनसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए भी सक्रियता से कार्य करने वाला एवं जन मुद्दाओ पर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को कार्य निर्माण एवं रोड निर्माण मंदिर निर्माण कार्य गांव हित में संदेशवाहक के रूप में कार्य करने वाला आलोक सोनवानी निश्चित ही कांग्रेस के जांबाज प्रत्याशी के रूप में कार्य कर रहा है स्वच्छ छवि मिलनसार पार्टी के प्रति निष्ठावान और आम जनता से जुड़े व्यक्ति को पार्टी विधायक प्रत्याशी बनाती है तब बसपा का विजय रथ रोक सकती है अन्यथा भैंस पानी में डूब सकती है इसलिए आलोक सोनवानी को जैजैपुर विधानसभा के लिए सक्रिय विधायक प्रत्याशी के रूप में कांग्रेसी चयन करें तब पार्टी को निष्पक्ष रुप से जैजैपुर विधानसभा में विधायक बन सकता है क्योंकि जैजैपुर विधानसभा में राज्य समाजिक सुरक्षा मंडल अधिनियम में पंजीयन कर 406 मितानिनों को लाभ दिया गया है एवम जैजैपुर विधानसभा के सभी कोटवारों को पंजीयन कर लाभ दिया गया है।