जय सतनाम सेवा समिति लछनपुर केराझरिया चांपा में 11 अगस्त सुबह 11 बजे से सतनाम भवन गुरु घासीदास स्मारक व मिनीमाता सभा स्थल लछनपुर में स्व. मिनी माता की 51 वीं पुण्यतिथि व नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। कामेश्वर धैर्य के डी ने बताया कि कार्यक्रम में जैतखाम की पूजा आरती की जाएगी। छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। स्व. मिनीमाता को श्रद्धांजलि देंगे व कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।