
मोहन लाल चंद्रा की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ में इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है। नए नए तरीके से लोगो को लूटने का काम चल रहा है। सक्ती जिले के मल्दा गांव में संचालित ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा, आई सी आईसी आई फिनो बैंक के संचालक जितेंद्र देवांगन ने 19 लोगो से 12 लाख रु की ठगी की है जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है, वही मामले में 3 और सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार किया गाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हसौद थाना क्षेत्र के मल्दा गांव में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के कियोस्क शाखा, आई सी आईसी आई फिनो बैंक के संचालक जितेंद्र देवांगन अपने साथियों के साथ मिलकर भोली भाली लोगो को उनका खाता होल्ड है कहकर खाते से पैसा निकाल कर अपने खाते में ट्रांसफर किया करते थे। जिसमे 3 आरोपी ओंकार कश्यप, जगदीश और चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपियों पर धारा 420,34 कायम किया गया है।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी कियोस्क संचालक जितेंद्र देवांगन को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, वहीं उसके साथी की तलाश की जा रही थी उस तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है
बता दे की छत्तीसगढ़ के सकती जिला के मल्दा के घटनाहै बैंक संचालक जीतेन्द्र कुमार देवांगन छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, आई सी आई सी बैंक फिनो के संचालक उन्नीस लोगो ले १२ लाख के ठगी के घटना को अंजाम दिए, घटना के बाद ले मुख्य आरोपी जीतेन्द्र द्देवंगन फरार था, तीन सहयोगी बैंक खाता में रुपया के लें देन किया था सहयोगी को गिरफ्तार किया ऐसे लोगो के कारण कीओस्क बैंक बदनाम है तथा cif या सिस्टम का बदलाव भी ऐसे लोगो की ही देन है क्योकि ग्रामीण बैंक में इसके पहले cif से लेन देन होता था जिससे खाता धारको को सुविधा मिलती थी लेकिन अब cif बन कर दिया गया है जिससे आधार कार्ड लिंक होने में महीनो लग जाते है जिससे ग्राहकों को दिक्कत का सामना करना पढता है
पीड़ित मन आम आदमी पार्टी के नेता को मामला के जानकारी दिया आम आदमी पार्टी फिर मामला को संज्ञान में लिए तथा धनेश्वर साहू जी जिला मीडिया प्रभारी के मार्ग दर्शन में पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दिए उसके बाद से फरार आरोपी का खोजबीन चालू किया मामला को गंभीरता से हसौद पुलिस ने लिया , आखिर आरोपी तक पहुंच गई ज्ञापन देने वाले में आम आदमी पार्टी के जिला महामंत्री भरत लाल साहू, विनोद चौहान कार्यक्रम प्रभारी, धनेश्वर साहू जी जिला मीडिया प्रभारी, संग सभी हितग्राही मौजूद रहे , सभी बात के जानकारी चंदन धीवर आम आदमी पार्टी के नेता ने दिया