संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के प्रदेशाध्यक्ष चंदन धीवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पूर्व वर्ष के भांति इस वर्ष 17 जून शनिवार को धीवर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम चाम्पा के सर्व समाज मांगलिक भवन में किया जायेगा। जिसमें 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, स्नाकोत्तर, डिप्लोमा के सभी छात्र छात्राओं को जो उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही दीनदयाल धीवर व लक्ष्मी प्रसाद धीवर के स्मृति में उनके परिवार द्वारा संयुक्त छात्रवृत्ति योजना वितरण किया जावेगा।
धीवर ने आगे बताया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- एम.आर.निषाद जी अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छ.ग.शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, विशिष्ट अतिथि- राजेन्द्र धीवर जी उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छ.ग.शासन, मोती लाल देवांगन जी पूर्व विधायक जांजगीर-चांपा, भगवान दास गढेवाल अध्यक्ष नगर पालिका जांजगीर नैला, जय थवाईत अध्यक्ष नगर पालिका चाम्पा, इंजी रवि पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़, आरती लाल धीवर विधायक प्रतिनिधि जैजैपुर, आर.एल.धीवर एस.डी.ओ. जल संसाधन विभाग कांकेर, जी.पी.ढीमर अधीक्षक भू-अभिलेख, कलेक्ट्रेट कार्यालय जांजगीर, जी.एस.धीवर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बरमकेला, महेश कुमार धीवर टेक्नीशियन – 2 द.पू.म.रेल्वे भिलाई दुर्ग तथा विशेष अतिथि सी.एल. जलतारे एसईसीएल दीपका, प्रहलाद ढीमरा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एनटीपीसी भिलाई, लखन लाल धीवर एसईसीएल गेवरा, रवि बेहरा धीवर एसईसीएल गेवरा, विजय कुमार धीवर एसईसीएल हरदीबाजार, मनमोहन धीवर सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग, मनभावन धीवर कार्यकारिणी सदस्य महासभा, अमृत लाल धीवर अध्यक्ष लोहर्सी रेंज, मिथिलेश प्रसाद धीवर संरक्षक कोसमंदा रेंज, तारमी लाल धीवर कोसमंदा केन्द्राध्यक्ष, पुरूषोत्तम धीवर खोखरा केन्द्राध्यक्ष होंगे।
इसी कड़ी में काउंसलर के रूप में लखन लाल धीवर व्याख्याता शाउमावि पोडीलाफा कोरबा, मनोज धीवर व्याख्याता शाउमावि कथरीमल कोरबा, खमेलाल धीवर प्रधान पाठक शाप्राशा भागोडीह, शिवशंकर धीवर शिक्षक एलबी शापूमाशा गिद्धा, देवव्रत भीष्म शिक्षक शापूमाशा केसला, शिवचरण भीष्म शिक्षक शाप्राशा राछा नवागढ़, अनिल धीवर जिला प्रोग्राम मैनेजर बीआरसी प्रोजेक्ट लेप्रोसी मिशन चाम्पा, लकेश धीवर आईसीई कम्प्यूटर सेंटर दीपका, मनीष भीष्म श्रम कल्याण निरीक्षक कोरबा, संजय धीवर कोचिंग सेंटर बम्हनीडीह होंगे।
छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के उपाध्यक्ष प्रभात धीवर, कोषाध्यक्ष शेखर धीवर, महासचिव पंकज धीवर, संयुक्त सचिव अर्जुन लाल धीवर, कार्यक्रम प्रभारी नवीन धीवर, सदस्य मनीष भीष्म, गोपाल धीवर, लक्ष्मी धीवर, संतराम धीवर, विजय कांत धीवर, गोविंद धीवर, तरूण धीवर, देवेन्द्र धीवर सहित पुरी टीम आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में तन मन धन से जुटे हुए हैं। चाम्पा कार्यक्रम में धीवर समाज के स्वजातीय बंधुओं को अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील प्रदेशाध्यक्ष चंदन धीवर ने की है।