स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कसेरपारा सक्ती में हर्सोल्लास से मनाया गया आनंद मेला
कलेक्टर ने प्रत्येक स्टॉल में जाकर बच्चो द्वारा बनाए गये लजीज व्यंजनो का लिया आनंद
सक्ती ,09 दिसंबर 2023/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कसेरपारा सक्ती में हर्सोल्लास से आनंद मेला एवं विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना द्वारा फीता काटकर किया गया साथ में शिक्षा विभाग के प्रमुख श्री बी.एल.खरे सपत्नीक एवं शहर के गणमान्य नागरिक अभिभावक, समस्त स्टॉफ व अशासकीय विद्यालयों के संचालक शिक्षक उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सभी बच्चों के द्वारा लगाये गये माडल एवं स्टाल का निरीक्षण बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं बच्चों को सफलता के टीप दिये आनंद मेला में कुल 15 स्टाल लगाये गये थे जो इय प्रकार है- कक्षा 12वी कला से संत कुमार, रामनारायण ग्रुप (12 विद्यार्थी) द्वारा बटाटा चाट एवं मिर्ची भजीया, देवकी अंजली (20 विद्यार्थी) कक्षा 12वी विज्ञान द्वारा बडा 12 वाणिज्य के अर्पिता साक्षी एवं साथी (15 विद्यार्थी) द्वारा दही गुझिया कक्षा 11वी के गीतांजली, नीतू एवं साथी (13 विद्यार्थी) द्वारा सलोनी मटर कक्षा 11वी के आस्था, यामिनि एवं साथी (15विद्यार्थी) द्वारा दाबेली एवं मोमोस कक्षा 10वीं बालिकाओं रानी कुसुम एवं साथी (18विद्यार्थी) द्वारा कचोडी एवं ढोकला एवं बालको सुरज, निखिल एवं साथी (8 विद्यार्थी) द्वारा फिंगर विप्स लडकियो कीर्ति कुसुम (15 विद्यार्थी) गुपचुप तथा चायनीज पकोडा कक्षा 9वी बालक चयन, समीर एवं साथी (8विद्यार्थी )द्वारा आलु भजीया कक्षा 8वीं के विद्यार्थी पवन चारू एवं कुनाल (17 विद्यार्थी) द्वारा पानी पुरी कक्षा 7वीं बालक आशीष शुभम एवं साथी (6विद्यार्थी) द्वारा समोसा मटर एवं 7वी बालिकाओं रंजना, रेशमी एवं साथी (8 विद्यार्थी) द्वारा कक्षा 6 वीं बालिकाओं कोनिका, अनन्या एवं साथी (10 विद्यार्थी) द्वारा झालमुरी एवं कक्षा 6 वीं बालकों रीशम,मनीष एवं साथी (8 विद्यार्थी) द्वारा भेल एवं प्राथमिक विभाग से समर खेमराज पवन एवं साथी (21विद्यार्थी) द्वारा रसगुल्ला चना मसाला एवं चाय का स्टाल लगाया गया था। कक्षा 9वी चाउमीन। इसी प्रकार विज्ञान माडल में प्राथमिक विभाग से कबाड से जुगाड के अंतर्गत कक्षा 5 वीं के रूपाली साहू, राशि,तृप्ती द्वारा संज्ञा के भेद का खेल, कक्षा 6 वीं द्वारा संज्ञा सर्वनाम किया, विशेषण का कैरम खेल नोमिषा कक्षा चौथी द्वारा हासिल द्वारा जोड, अनुराधा कक्षा चौथी द्वारा आकृतियों का चक तनय मिश्रा कक्षा चौथी द्वारा विलोम शब्द अंग्रेजी में कक्षा तीसरी के एकाक्ष द्वारा मिटटी से सब्जी एवं फल की आकृति प्रेया यादव कक्षा तीसरी द्वारा शब्द जोड, तुशांत गबेल कक्षा 5 वी द्वारा मिटटी का मुर्ति, भारती पटेल तीसरी द्वारा मिटटी से गमला एवं फुल का निर्माण काव्या रात्रें चौथी द्वारा सोलर कुकर माडल एवं खुशी कक्षा 5 वीं द्वारा सम विषम का गणितीय खेल को रोचक रूप से प्रस्तुत किया।
कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक स्टॉल में जाकर बच्चो द्वारा बनाए गये लजीज व्यंजनो का आनंद लिया एवं उनके क्षरा बनाए गये व्यंजनो की तारीफ की अपने बीच अपने जिले के मुखिया को पाकर बच्चे गदगद हो गये एवं फोटोग्राफी का आनंद लिया। पूर्व माध्यमिक विभाग से कीर्ति एवं साथी द्वारा एग्रीकल्चर का मॉडल भूमिका कक्षा 7वी द्वारा ज्वालामुखी का मॉडल, सुमित साहू द्वारा वर्षा जल संग्रहण प्रेम कसेर कक्षा 9वी द्वारा पवन चक्की, सूरज नारायण एवं अनिश कक्षा 10वी द्वारा न्यूटन के नियम वाला मॉडल, निखिल कक्षा 10 वी द्वारा चलित रोबोट मॉडल, दिव्या कुसुम एवं साथी कक्षा 10 वी द्वारा जल प्रदुषण कक्षा 10 वी से सुंधाजली द्वारा उत्सर्जन तंत्र कक्षा 11वी जीवविज्ञान समूह द्वारा हृदय का जीवंत प्रदर्शन कक्षा 11वी विज्ञान रीना द्वारा जल चक, कक्षा 12 वी से अन्नपूर्णा एवं साथी द्वारा संचार सेटेलाईट, कक्षा 12 वी रोहन द्वारा गैस सेंसर मॉडल, कक्षा 12वी से अंजलि एवं साथी द्वारा आटोमेटिक ड्रेनेज सिस्टम,कक्षा 12 वी देवकी एवं साथी द्वारा सुरक्षा अलार्म, कक्षा 12वी कला से रामनारायण एवं साथी द्वारा जनसंख्या घनत्व, भारत के फसल उत्पादक प्रदेश का नक्शा द्वारा प्रर्दशन बहुत ही आकर्षक तरीके से किया गया था।
कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक मॉडलो का निरीक्षण किया गया एवं कक्षा तीसरी के छात्र एकाक्ष द्वारा मिट्टी से निर्मित फल एवं सब्जियों के मॉडलो का अंग्रेजी में नाम पूछा गया जिसका उस छात्र ने सही जवाब दिया जिससे कलेक्टर मैडम ने उस छात्र की बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर मीडिया से उपस्थित रिपोर्टर से बातचीत करते हुए कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बच्चो एवं विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए बच्चो की उज्जवल भविष्य के लिए आर्शिवाद प्रदान किया एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एल. खरे द्वारा बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया। स्वामी आत्मानंद कसेरपारा सक्ती में पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया गया जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संस्था प्रमुख पी. गबेल एवं स्टॉफ के सभी सदस्यों को बधाई दी हैं।