संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य इंद्रा राजेश लहरें
बेलादुला। जैजैपुर विकास खण्ड के ग्राम काशीगढ में संचालित साकेत विधा निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल में तीन दिवसीय 19वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आनंद मेला के साथ सम्पन्न हुआ। द्वितीय दिवस 28 जनवरी के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश लहरें के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती, महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र, छत्तीसगढ़ महतारी छायाचित्र पर दिप प्रज्ज्वलित कर।श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके तुरंत पश्चात राज्यकीय गीत अरपा पैरी की धार की प्रस्तुति। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती इंद्रा राजेश लहरें(जिला पंचायत सदस्य) ने स्कुल द्वारा आयोजित विविध गतिविधि की सहराना किया साथ ही साथ उन्होंने कहा की यह शिक्षण संस्थान तेजी से अपने मंजिल की ओर बढता शिक्ष
संस्थान है। इंद्रा राजेश लहरें ने बताया की यह शिक्षण संस्थान क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में एक है। विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं देते हुए लहरें ने कहा की सफलता के लिए कड़ी मेहनत कर आगे की बढ़ने की बात कही। लहरें ने बताया की कड़ी मेहनत,लगन ,सही दिशा,सही समय पर किया गया परिश्रम ही मंजिल की ओर आगे बढ़ाता है। इस लिए हमें कड़ी मेहनत करतें रहना चाहिए।