सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार को श्रीमती शारदा शर्मा एवम पंडित जगत शर्मा द्वारा नवीन महाआरती भेंट करना धार्मिक आस्था का प्रतीक है … अधिवक्ता चितरंजय पटेल
दीदी शारदा की ओर से श्री सिद्ध हनुमान मंदिर को नवीन महाआरती का भेंट मेरे लिए स्मरणीय पल… पंडित जगत शर्मा
सक्ती, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में १९ वें मंगलवार को सामूहिक महाआरती व पूजन में पांडित जगत शर्मा ने पूज्य सिंधी समाज की महिलाओं के साथ इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित की।
महाआरती के इन क्षणों में पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, पत्रकार सुरेश कृपलानी के साथ उपस्थित श्रद्धालुजनों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार को पंडित जगत शर्मा अधिवक्ता ने बहन शारदा की ओर से नवीन महाआरती भेंट किया तब उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि शारदा की ओर से महाआरती की भेंट उनके धर्म के प्रति आस्था का प्रतीक है । आज का आरती पूजन पुजारी ओम वैष्णव ने किया और संचालन कोंडके मौर्य ने किया।
इन पलों में पंडित जगत शर्मा ने महाआरती के इस धार्मिक आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि बहन शारदा की ओर से नवीन महाआरती की भेंट मेरे लिए स्मरणीय पल है।
आज का सिंदुर अभिषेक अभय मौर्य व श्रृंगार रमेश यादव बिलासपुर ने कराया तो वहीं प्रसाद कमलेश्वर देवांगन, योगेश पटेल सक्ती, दिल हरण प्रसाद देवांगन गणेश भोजनालय, सेजल तंबोली की ओर से पी एस सी में सफलता पर वितरण किया गया।