शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का सम्मान सनातन संस्कृति उत्थान की दिशा में सार्थक पहल… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
सक्ती, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में १६ वें मंगलवार को सामूहिक महाआरती व पूजन में सेवानिवृत शिक्षकों के साथ सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य मनोज शर्मा ने इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित की।
महाआरती के इन क्षणों में सेवानिवृत शिक्षक पंडित भोला शंकर तिवारी, भगतराम साहू, प्रेम सिंह ने कथा वाचक आचार्य मनोज के साथ समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महाआरती में शामिल उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के आमंत्रण पर आज शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत शिक्षक पंडित भोला शंकर तिवारी , भगतराम साहू, प्रेम सिंह का महाआरती शामिल होना और श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा उन शिक्षकों का सम्मान सनातन संस्कृति के उत्थान की दिशा में सार्थक पहल है ।
खासकर जब हिंदू समाज में अलग अलग अध्यात्मिक संगठनों व आराधना पद्धतियों को लेकर एकता के भाव का अभाव है इन परिस्थितियों में आज महाआरती के साथ शिक्षकवृंद का सम्मान समाज के लिए बेहतर संदेश है।
आज महाआरती में पुजारी ओम प्रकाश ने पूजन व आरती संपन्न कराया तो वहीं कोंडके मौर्य के सफल संचालन ने आयोजन को गरिमामय बना दिया तो गोपाल गौतम ने इन लम्हों को बखूबी तस्वीर के रूप में कैद कर लिया।
आज महाप्रसाद की व्यवस्था वीरेंद्र देवांगन (देवांगन क्लॉथ स्टोर), सिंदुराभिषेक नितिन सोनी (गुंजन) के साथ संगीत मनोज शर्मा एवम उनके सहयोगी के मधुर गीत व भजन की प्रस्तुति की गई।
आज शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सोनू देवांगन के अगुवाई में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्यों ने चंदन तिलक, गुलाब फुल से अभिनंदन के साथ श्रीफल कलम व डायरी भेंट कर किया गया तो वहीं कमर छठ के पावन पर्व पर व्रती नारी शक्तियों का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
पश्चात समापन पर समस्त शिक्षकवृंद व विप्रजनो ने सस्वर व सामूहिक रूप से श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्यों को स्वस्ति वाचन के साथ आशीर्वचन देते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।