
संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
डिजिटल पंचायत बेलादुला के उप स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण की कुछ झलक
देखिए कैमरा मेन राम कुमार मनहर
सक्ति जिला के डिजिटल ग्राम पंचायत बेलादुला में शिशु संरक्षण माह के दौरान ब्लाक जैजैपुर अंतर्गत उप स्वास्थ केंद्र बेलादुला में मंगलवार और शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है श्री गौतम चंद्रा (आर एच ओ)ने बताया कि अभी वर्तमान में हर मंगलवार व हर शुक्रवार को विशेष अभियान दौरान 9माह से 5वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन ए पिलाया जा रहा है व 6माह से 5वर्ष के सभी बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जा रहा है ,श्री चंद्रा ने बताया की यह अभियान दिनांक 28 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित करना है ,बच्चों का विटामिन ए आई एफ ए के साथ साथ गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जा रहा है ,विटामिन ए जरूरी सूक्ष्म पोसक तत्वों का हिस्सा है जो शरीर के कई प्रतिक्रियाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक होता है ।
9माह से 5वर्ष के बच्चो को छै छै माह के अंतराल में विटामिन ए पिलाना चाहिए।विटामिन ए त्वचा ,हड्डियां व अन्य कोशिकाओं को काफी मजबूती प्रदान करता है ,विटामिन ए आंखो की बीमारियो को कम करता है व रतौंधी जैसे बीमारी से बचाता है।श्रीमती त्रिवेणी बंजारे(आर एच ओ) ने बताए की आई एफ ए सिरप शरीर व दिमाक दोनो में आक्सीजन सप्लाई करने में मदत करता है जिससे शारीरिक व मानसिक रूप से बच्चो में एनर्जी आती है ,आयरन सिरप येनीमिया जैसे गंभीर बीमारी से बचाने में काफी मदत होती है ,शरीर के रोगप्रतिरोधक क्षमता को बेहतर रखने के लिए आयरन सिरप आवश्यक है ,बच्चो में होने वाले एनीमिया जैसे गंभीर बीमारी से बचाने के लिए आयरन सिरप बहुत ही कारगर सिद्ध हुवा है।
टीकाकरण में क्षेत्र के सभी मितानिन छोटे बच्चों को सत्र तक लाने में काफी सहयोग प्रदान कर रहे है