“शिक्षक शिक्षकीय कार्य से जुड़कर आजीवन शिक्षक बना रहता है,” उक्त उद्गार महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ.रामसुंदर दास गो सेवा आयोग अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को पूरे मनोयोग से शिक्षकीय कार्य करने को प्रोत्साहित किया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ प्रदेश के संयुक्त सचिव माननीय इंजीनियर रवि पांडे ने शिक्षक कला साहित्य अकादमी के कार्यों की सराहनीय व उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि शिक्षा अकादमी ने शिक्षकों के प्रतिभा को तरासने का शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य प्रदर्शन किया है,विशिष्ट अतिथि विजय लहरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ ने शिक्षा अकादमी की सराहना करते हुए कहा कि सम्माननीय शिक्षकों का कार्य अविस्मरणीय है।
शिक्षक कला साहित्य अकादमी जिला जांजगीर चांपा के शासकीय हाई स्कूल सुकली में महामंडलेश्वर राजेश्री डॉक्टर रामसुंदर दास जी महंत एवं माननीय इंजीनियर रवि पांडे संयुक्त महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में टीकाराम सारथी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली को स्व. सुंदरलाल कौशिक”गौटिया” जी की स्मृति में सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर “शिकसा शिक्षक सम्मान”से सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि श्री सारथी राज्यपाल पुरस्कार के साथ ही डा.भीमराव अम्बेडकर सम्मान,लोक कला रत्न सम्मान, प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान, राज्य स्तरीय शिकसा शिक्षक सम्मान, राज्य स्तरीय युवा कला उत्सव सम्मान,राज्य स्तरीय युवा कृति सम्मान, छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान, राज्य स्तरीय शिक्षा रत्न सम्मान एवं लोक कला के क्षेत्र में सतना (मध्य प्रदेश) बरियारपुर (बिहार )आगरा (उत्तर प्रदेश) जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) जिरसांग असांग कोरबी ऐंगलांग डीफू (असम) हवेरी (कर्नाटक) दीव (गुजरात) रायपुर (छत्तीसगढ़)से राष्ट्रीय स्तर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।