विद्यासागर उ.माध्यमिक शाला अकलतरा जिला जांजगीर चांपा में आज राष्ट्रीय सेवा योजना का जिला स्तरीय एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इसमें राज्य रासेयों अधिकारियों छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर व शहीद आनंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के निर्देशन में एक दिवसीय कार्यक्रम अधिकारी का प्रशिक्षण एवं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचित सहभागिता कार्यक्रम स्विप पर दिवसीय जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला का शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व राज्य संपर्क
अधिकारी डॉक्टर समरेंद्र सिंह शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुशील कुमार एक्का और राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व कार्यक्रम समन्वयक निराला जी और जांजगीर जिला के जिला संगठन प्रोफेसर बीके पटेल पूर्व प्राचार्य के डी वैष्णव, ग्राम कठिनाई की सरपंच केवल भारद्वाज हुआ ग्राम सहयोगी चंद्रिका कश्यप, नरेश कश्यप पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विपिन पांडे वी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री बीपी साहू उपस्थिति से तथा मां सरस्वती के छायाचित्र मां सरस्वती,स्वामी विवेकानंद राष्ट्र युवा पुरुष गांधी जी की छायाचित्र में माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया जिसमें सरस्वती वन्दना कर सुवागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें गौरी कुंभकार,निती,निशु, तथा रासेयो लक्ष्य गीत प्राची,निती, गौरी, मोनिका, प्रिया,निशु, आदि। इस
कार्यक्रम में नियमित व विशेष शिविर के बिल वाउचर कैसे बनाना है आदि के बारे में जानकारी दी गई।व मतदाता जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया तथा सभी को अपने मत को निष्पक्ष चुनाव में भाग लेने का अधिकार है। इस कार्यक्रम में पुरे जांजगीर जिला से कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे जिसमें लगभग 45थे। तथा रासेयो स्वयं सेवकों में वासु, मयंक, अंकुर,सुरज,दीपेश , प्रकाश,अमल ,ओमकिशन,सोमेश, तकनीकी सहयोग में अविनाश, और स्वयं सेविकाओं में प्राची,निति, निशु, प्रिया, गौरी,मोनिका, उर्वशी, रुचि, प्रियंका, इशिका आदि का सहयोग रहा।