सेवा निवृत्ति शिक्षक के जीवन की निशा है तो वहीं आयोजकों के सम्मान हमारे जीवन के लिए नई दिशा है… एल आर जायसवाल, वरिष्ठ शिक्षक बच्चों को ऐसी तालीम प्रदान करने का संकल्प लें ताकि नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति, धर्म व परंपरा को आत्मसात कर उस पर गर्व महसूस करे… अधिवक्ता चित रंजय पटेल सेवा निवृत्ति शिक्षक के जीवन की निशा है तो वहीं ब्रम्हाकुमारिज का सम्मान हमारे जीवन के लिए नई दिशा है, यह बात एल आर जायसवाल, वरिष्ठ शिक्षक ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती में शिक्षक दिवस पर आयोजित वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मान समारोह में कहा। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन करते हुए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित गुरुजनों से आग्रह किया कि हम सब मिलकर बच्चों को ऐसी तालीम प्रदान करने का संकल्प लें ताकि नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति, धर्म व परंपरा को
आत्मसात कर उस पर गर्व महसूस करे तभी हमारा देश पुन: विश्व गुरु कहलाएगा और आज यही डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वरिष्ठ शिक्षक भगत राम साहू ने ब्रह्माकुमारी बहनों के प्रति साधुवाद प्रगट करते हुए कहा कि मैं अपने शेष जीवन में अध्यात्मिक राह में चलकर समाज में योगदान सुनिश्चित करने हेतु प्रयासरत हूं। शिक्षक डमरूधर पटेल ने आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामना दिया । ब्रह्माकुमारी बहन तुलसी ने जीवन में संपूर्ण सुख का अनुभव करने के लिए रूहानी शिक्षा पर बल देते राजयोग मेडिटेशन के महत्व को समझाया तथा शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। पंडित भोला शंकर तिवारी ने शिक्षा के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षक दीपक के समान है जो स्वयं जलकर समाज को प्रकाशित करता है। मंच संचालक मधु बहन ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कि यह ब्रह्माकुमारी केंद्र आप सबका अपना घर है इसलिए सब यहां आते रहिए । इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ समाज हेतु मूल्य आधारित शिक्षा; विषय पर अभ्यागतों के साथ ही शिक्षक
भुनेश्वर पटेल,आरती राज, श्रुति गवेल, ओमप्रकाश देवांगन आदि ने व्याख्यान देते हुए वर्तमान पाश्चात्य प्रभावित शिक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए सबने संस्कारित व अध्यात्मिक शिक्षा पर बल दिया गया। केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी तुलसी दीदी ने अभ्यागतों के साथ मीडिया के साथियों का अभिनंदन करते हुए रक्षा बंधन के साथ ईश्वरीय सौगात भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। बाराद्वार रोड अवस्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय
विश्वविद्यालय शक्तिकुंज भवन के प्रथम तल स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दो मिनट के ध्यान योग के बाद डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पहार अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजन को सफल बनाने सक्ती केंद्र के ब्रह्माकुमारी बहन शकुंतला, के साथ भाई विमल, राजेश देवांगन, नरेश आदि भाइयों ने सक्रिय भूमिका निभाई।