हमारे यहा ग्रामीण बॅक से संबंधित सभी प्रकार के कार्य किए जाते है, 10 वर्ष से ऊपर के छात्र छात्राओ का नया खाता खोल जाता है
खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
1 आधार कार्ड 2 पेन कार्ड जरूरी नहीं है, 3 तीन रंगीन फोटो,
ग्रामीण बैंक की एटीएम कार्ड से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 20000 बीस हजार तक जमा या निकासी किया जाता है
आधार कार्ड पर भी ग्रामीण बैंक के खाता धारकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सुविधा प्रदान किया जाता है,
बैंकिंग सेवा केंद्र खुलने का समय 9 बजे से 4 बजे तक किया जा सकता है
नोट हमारे kiosk शाखा पर ग्राहकों को प्रत्येक जमा निकासी या डिजिटल भुगतान का डिजिटल रसीद अवश्य प्राप्त करे