
संवाददाता राम कुमार मनहर जिला ब्यूरो सक्ति
बेलादुला /नवीन जिला सक्ति अंतर्गत जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम करौवाडीह में आयोजित तीन दिवसीय संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम अंतिम दिवस दिनाँक 23/12/22 को मुख्यअतिथि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक श्री केशव प्रसाद चन्द्रा जी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जयस्तंभ की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुखसमृद्धि मनोकामना पूर्ण हेतु आशीर्वाद प्राप्त कर उपस्थित श्रोताओं को बाबा जी के बताए हुवे सत्य की मार्ग पर चलने एवं उनके अनुशरण करने हेतु प्रेरित किये।

बाबा गुरु घासीदास की जन्म जयंती के अवसर पर करौवाडीह में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जैजैपुर थाना प्रभारी डी आर टंडन सहित जैजैपुर थाना से एम पी मननेवार ए एस आई कार्यक्रम में शामिल हुए थाना प्रभारी जैजैपुर द्वारा जैतखाम की पूजा अर्चना के पश्चात थाना प्रभारी द्वारा बाबा गुरूघासी दास के जैतखाम पर ध्वजारोहण किया गया उसके बाद आयोजक समिति द्वारा थाना प्रभारी का पुष्प गुच्छ सहित साल श्रीफल से स्वागत किया आपको बता दे जैजैपुर थाना प्रभारी ने अपने उद्बोधन में बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश के बारे में बतलाया.