[7:20 AM, 9/25/2023] पत्रकार गौतम गरियाबंद: जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नूरमती माझी के द्वारा रंगमंच निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं जनपद सभापति श्रीमती भूमि लता यादव के द्वारा राधा कृष्ण मंदिर के चारों तरफ जनपद मद से बाउंड्री वॉल हेतु भूमि पूजन किया गया
जिला ब्यूरो गौतम कुमार साहू
गरियाबंद अमलीपदर क्षेत्र दिनांक 24,9,2023 को बड़े कोसरिया यादव समाज परिक्षेत्र कांदा डोगर राज का आवश्य बैठक आयोजित किया गया था जिसमें समाज के गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्री मति नूरमति मांझी जनपद पंचायत अध्यक्ष मैनपुर द्वारा रंग मंच निर्माण हेतु भूमि पूजन किया
गया एवम जनपद सभापति मैनपुर श्री मति भूमि लता यादव द्वारा भी श्री राधा कृष्ण मंदिर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु अपने जनपद मद से भूमि पूजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से ग्राम के पुजारी श्री मुकेश दाऊ सरपंच श्री टीकम पुजारी, समाज के अध्यक्ष श्री जयमल यादव , कोषाध्यक्ष गजराज यादव ,महासचिव खामसिंग यादव सह सचिव भगवान सिंग, सभापति श्री जगलाल यादव, बन सिंग यादव, खेमराज यादव,हीरालाल यादव, अरुण यादव, भोजसिंग यादव, मंगल यादव,गंगाराम यादव, खेलसिंग यादव, साधुराम यादव , प्रेमानंद यादव, कुंडल यादव,कोर कमेटी सदस्य श्री खेदू यादव ,
छोटेलाल ,,भगतराम, नरसिंग, घनश्याम अमरलाल , उद्दो राम, चैतु राम, केशव यादव , पंचगण,श्री कपूरचंद यादव, सुंदर लाल , निरंजन, रतन, सदानंद, महेंद्र, गुमान यादव, गंगा राम , हलधर, बनमाली यादव, बुधराम , धन्नुराम , आर्खित, धुर्जन, भोजन , कमलू यादव, पुष्पराज लोकेश यादव , जीतू यादव , राजेश यादव, डमरू यादव , मंदिर पुजारी श्री अमृत यादव, पादु यादव, हरलाल यादव। सुखराम यादव आदि मुखिया लोगो की गरिमामई उपस्थित में संपन्न हुआ
[7:21 AM, 9/25/2023] पत्रकार गौतम गरियाबंद: आदरणीय महोदय मेरा टाइपिंग में कुछ गलत हो गया था सुधर जाएगा क्या इस मैटर को लगाना है गलती से कुछ अलग हो लिखा गया था