इस अवसर पर कोरबा क्षेत्र की प्रशासिका रुक्मणि दीदी एवम ब्रम्हाकुमारी बिंदु बहन मंच पर उपस्थित रहकर भाई बहनों को दृष्टि प्रदान करते हुए सबको राखी बांधी।
इन पलों में ब्रम्हकुमारी बिंदु बहन ने बताया कि दादी प्रकाशमणि के पदचिह्नों पर चल कर आज लाखों ब्रह्माकुमारी व ब्रह्माकुमार ईश्वरीय श्रीमत अनुसार स्वयं के और परकल्याणार्थ पथ पर अग्रसर है।
अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि इस आध्यात्मिक मार्ग पर हमारा साथी स्वयं परमात्मा, शिव बाबा है जो हमारा अविनाशी रूहानी-बाप, परम शिक्षक व सतगुरु हैं तो वहीं बाराद्वार नगर पंचायत की अध्यक्ष रेशमा बहन ने भाई बहनों को राखी की बधाईयां दी।
ब्रह्माकुमारी राजश्री बहन ने भाई बहनों के सुख व समृद्ध जीवन की कामना किया तथा बी के मधु बहन ने सम्मेलन में कार्यक्रम का संचालन किया। शक्ति कुंज केंद्र सक्ती में आयोजित विश्व बंधुत्व दिवस में सभी भाई बहनों ने दादी प्रकाशमणि के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आज स्नेह सम्मेलन में नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में उपस्थित भाई बहनों ने बाबा के प्रति समर्पण भाव के साथ उनके बताए पाठ पर चलने का संकल्प लिया तथा बाबा को भोग लगाकर समापन पर सभी ने पूज्य दीदी रुक्मणि से आशीर्वाद के साथ प्रसाद ग्रहण किया।