
संवाददाता राम कुमार मनहर, ब्यूरो चिप सक्ति पब्लिक न्यूज छत्तीसगढ़

नि शुल्क सेवा
हमारे डिजिटल पंचायत के समस्त व्हाटशप ग्रुप के सदस्यों को सादर सूचित किया जाता है “”सूचना तकनीक संचार “” के लिए बनाए जा रहे वेबसाइट पर अगर कोई भी विज्ञापन प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करे
जानिए कोन कोन दे सकते हैं अपना विज्ञापन

अपने जन्म दिवस की सूचना, बर्थडे कार्यक्रम की सूचना, मृत्यु की सूचना, अपने आसपास हो रहे , किसी प्रकार के कार्यक्रम , आयोजन, किराना दुकान दार , होटल, श्रृंगार दुकान, चाट दुकान, हार्डवेयर दुकान, सरिया सीमेंट दुकान , चाय दुकान, फोटो कॉपी दुकान, स्टूडियो , बैंकिंग सेवा केन्द्र, सीएससी केंद्र, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक नेता, वरिष्ट नेता, ट्रैक्टर, पिकअप वाहन, बस यात्री, टीवी रिपरिंग, डीजे संचालक, कपड़ा दुकान, टेलर दुकान कपड़ा सिलाई दुकान, ब्यूटी पार्लर, सैलून दुकान, लाइन मैन, बिजली मेकेनिक, बोरिंग मेकेनिक, राज मिस्त्री, हार्वेस्टर मशीन संचालक, मोटर साइकिल रिपेयरिंग दुकान, लेबर कार्य करने वाले मजदूर , उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राएं, प्रतिभावान छात्र छात्राएं, इसके अलावा भी किसी भी प्रकार के विज्ञापन प्रचार प्रसार हमारी डिजिटल पंचायत के वेबसाइट पर करने के लिए राम कुमार मनहर मोबाइल नम्बर 9977109155 पर संपर्क सिर्फ 28 दिसंबर तक डिजिटल माध्यम से व्हाटशप के द्वारा भेज सकते हैं
नोट/ 28 दिसंबर 2022 तक फ्री पंजीयन करा सकते हैं उसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ विज्ञापन प्रचार प्रसार किया जाएगा