अनियंत्रित होकर नदी में गिरी स्कूली बच्चों से भरी वेन से सभी 18 बच्चों को सकुशल बाहर निकाले थे
सक्ती जिलाध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज व सक्ती ब्लाक ईकाई दयानंद खुंटे ने 5000-5000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि देने की बात कही
सक्ती ।। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई ने गुरूवार 24 अक्टूबर की शाम समाज के उन पांच जांबाज बहादुर युवा अर्पित ज्वाला, अमनदीप रात्रे, महेंद्र भारद्वाज, संतोष यादव, विकास गोयल तथा बीरबल यादव को साल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जिन्होंने अपनी बहादुरी तथा अपनी सूझ- बूझ से नदी में गिरी एक मिनी बस से 18 स्कूली बच्चों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई थी। ग्राम पिसौद में आयोजित इस सम्मान समारोह में शासन प्रशासन की ओर से हसौद तहसीलदार भी शामिल हुए। इसके अलावा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की ओर से जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले, जिला संयोजक श्याम लाल सितारे, जिला प्रवक्ता उदय मधुकर, जिला मीडिया प्रभारी योम प्रकाश लहरे, जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती शुकवारा भारद्वाज,जिला कार्यकारिणी सदस्य संतराम महिलांगे, जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष खेमराज खटर्जी, सक्ती ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े, कोषाध्यक्ष दयानंद जांगड़े, गणेश रत्नाकर, श्रीमती सीता जाटवर ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, संतोषी भारद्वाज, आशीष रात्रे, वेदराम भारद्वाज, डा ए. आर. जांगड़े, मनीराम भारद्वाज, सरपंच राजकुमारी कुर्रे, पीतांबर बंजारे, श्रीमती सुखबाई, श्रीमती संतोषी रात्रे, श्रीमती शुकवारा भारद्वाज, सुमित्रा रात्रे, बुधराम भारद्वाज, मनीराम भारद्वाज, बरत राम सहित समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही। इस मौके पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने सभी जांबाज बहादुरों के साथ ही उन सभी स्कूली बच्चों को कापी-पेन भेंटकर अपना प्यार दिया और सबके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना किया। इस मौके पर तहसीलदार ने कहा । जिलाध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज व उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई हमेशा से समाज में अपने कार्यों से सकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाले शख्सियतों का सम्मान करते रही है। आज भी हमारी संगठन ने अपनी जान पर खेलकर 18 स्कूली बच्चों की जान बचाने वाले छ: जांबाज ग्रामीण युवाओं का सम्मान किया है। हम सब इनके तथा सभी सकुशल बाहर आए स्कूली बच्चों के सुखमय जीवन तथा उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं।