
संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
नवीन जिला सक्ति के निवेशकों ने रकम वापसी के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया
जनघोषणा पत्र क्र. 34 के अनुसार सक्ती जिला के तथाकथित चिटफंड कम्पनियों से पीड़ित गरीब निवेशकों की जमा रकम वापसी हेतु आगामी विधानसभा बजट सत्र 2023 में विशेष कोष का गठन कर पीड़ितो को न्याय देने बावत्। द्वारा :- श्रीमान् कलेक्टर महोदय, सक्ती, जिला – सक्ती (छ0ग0)। महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि पूर्व में तथाकथित चिटफंड कंपनियों को केन्द्र सरकार व विभिन्न राज्य सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन के साथ अनुमति देकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संचालित कराया गया था व छत्तीसगढ़ के पांच जिलों के श्रीमान् कलेक्टरों द्वारा रोजगार मेला में तथाकथित चिटफंड कंपनियों को आमंत्रित कर गरीब बेरोजगार युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रोजगार दिया गया था । सन् 2009-10 में प्रदेश के सभी जिलों के श्रीमान् कलेक्टरों द्वारा अपने जिला अंतर्गत संचालित तथाकथित चिटफंड कंपनियों को प्रतिबंधित (सील) कर ब्रांच मैनेजरों से दस्तावेज मंगाकर जांच किया गया एवं कुछ नियम व शर्ते लागू कर पुनः संचालित करने की अनुमति दिया गया, जिससे प्रभावित होकर गांव, गरीब, किसान, मजदूर एवं मध्यम वर्गीय निवेशकों ने पूर्व शासन-प्रशासन पर पूर्ण विश्वास कर अपने खून-पसीने से इकट्ठे की गई गाढ़ी कमाई एवं जीवन भर की जमा-पूंजी इन तथाकथित चिटफंड कंपनियों में निवेश किया गया है। छत्तीसगढ़ में 400 से अधिक तथाकथित चिटफंड कंपनियों को संचालित कराया गया था, जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 20 लाख से अधिक गरीब निवेशकों ने लगभग 10,000 करोड़ रूपये निवेश किया गया है। महोदय जी आपके आदेशानुसार दिनांक 02/08/2021 से 20/08/2021 तक प्रत्येक तहसील स्तर पर पीड़ित निवेशकों की डूबी हुई रकम वापसी हेतु आवेदन जमा लिया”
जिसमें सक्ती जिला से लगभग 60 हजार आवेदक द्वारा अनुमानित राशि 400 करोड़ रूपये निवेश किया गया। किसी ने अपनी बेटी की शादी के लिये तो किसी ने अपने टूटे-फुटे मकान बनाने के लिये, किसी ने अपने बूढ़े माता-पिता के ईलाज के लिये जमा किया तो किसी ने अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिये, किसी ने अपनी पैतृक जमीन बेचकर निवेश किया तो किसी ने अपने बचत खाते से निकालकर बड़ी उम्मीद से राशि जमा किये थे कि विषम परिस्थिति में काम आयेगा, किन्तु समय पर राशि न मिलने की वजह से सक्ती जिले के निवेशकों को अनेक आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतः महोदय जी आपसे सादर अनुरोध है कि जिस तरह आपने छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के विभिन्न सभाओं में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति प्रदान कर सभी निवेशकों के बीच भरी सभा में घोषणा किये थे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों को उनकी डूबी हुई जमा रकम वापस करेगें। उपरोक्त घोषणा को पूरा करने हेतु विधानसभा मार्च 2023 के अंतिम बजट सत्र में प्रदेश के सभी चिटफंड कंपनियों से पीडित 20 लाख निवेशक परिवार के हित में विशेष कोष का गठन कर प्रत्येक गरीब निवेशकों को उनकी डूबी हुई जमा रकम वापसी करने की महान् कृपा करें। छत्तीसगढ़ के गरीब निवेशक जीवन भर आपके आभारी रहेंगे।”