संवाददाता राम कुमार मनहर, ब्यूरो चिप सक्ति
बेलादुला / दिनांक 24.12.22 को मिशन अस्पताल रोड चाम्पा के गली में विनय मसीह एक लोहे की तलवार हाथ में लेकर लोगों को डरा धमका कर भयभीत करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखा तो आरोपी हाथ में तलवार लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया । आरोपी विनय मसीह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लोहे का तलवार बरामद कर आरोपी के विरूध थाना चांपा में धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया ।
⏩ आरोपी विनय मसीह निवासी चाम्पा को दिनांक 24.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार , उप निरीक्षक नागेश तिवारी, प्र.आर. राकेश तिवारी , अजय चतुर्वेदी, आरक्षक माखन साहू, श्रीकांत सिंह, डिकेश्वर साहू एवं भूपेंद्र गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा