जांजगीर-चाम्पा जिले के बहेराडीह गांव स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में गणतंत्र दिवस मनाया गया. देश के पहले किसान स्कूल में झंडारोहण के दौरान किसानों और स्व सहायता समूह की महिलाओं में काफी उत्साह दिखा. किसान स्कूल में आरसेटी रायपुर के नियंत्रक अरुण सोनी ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर बलौदा जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव मौजूद थीं.
ध्वजारोहण के बाद अतिथियों एवं किसानों ने किसान स्कूल का भ्रमण किया और किसान स्कूल में किसानों को दी जाने वाली जानकारी से अवगत हुए.
– वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि किसानों को कृषि सम्बन्धी जानकारी देने और अनुभवी किसानों के अनुभव को किसानों को साझा करने के लिए किसान स्कूल की स्थापना की गई है.