शिक्षक भविष्य के निर्माता है और वह पूरे मनोयोग से विद्यार्थी को संवारने में लग जाएं तो भारत पुनः विश्व गुरु कहलाएगा…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
शिक्षक भविष्य के निर्माता है और वह पूरे मनोयोग से विद्यार्थी को संवारने में लग जाए तो हमारा देश पुनः विश्व गुरु के आसंदी को हासिल कर लेगा, यह उद्गार छत्तीसगढ़ राज्य अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से आज शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा।
इस अवसर पर कार्यशाला को जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू एवम कोषाध्यक्ष सरोज महंत ने शिक्षक के महत्व को बताते हुए शिक्षण शैली से उपस्थित शिक्षक वृंद का साक्षात्कार कराया तो वहीं ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र राठौर ने स्वागत भाषण एवम् आभार प्रदर्शन आयोजक विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण महान ने किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सचिव बी डी चौहान ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती एवम् भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा मंचासिन सभी स्कूल संचालकों का चंदन तिलक व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। साथ ही प्रशिक्षण वर्ग के बाद सभी संचालकों के साथ ही शिक्षकों ने वन भ्रमण व शानदार वन भोज का आनंद लिया जिसके लिए ब्लॉक कोषाध्यक्ष विनोद साहू का सभी ने आभार जताया।
गौर तलब है कि अंचल के शैक्षणिक इतिहास में पहली बार बड़ी संख्या में निजी विद्यालयों ने प्रबंधक परिवार के साथ शिक्षा शिक्षिकाओं ने पारिवारिक वातावरण में प्रशिक्षण के साथ वन भ्रमण एवम् सहभोज का आनंद लिया जिसको लेकर शिक्षा जगत भारी उत्साह नजर आ रहा था।
ऋषभ तीर्थ की पावन धरा में जलप्रपात दमाउ धारा के कल कल ध्वनि से गुंजित वातावरण में श्री जगन्नाथ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित आज के समारोह में हाजिर करीब पच्चीस विद्यालयों के शिक्षक परिवार के लिए कार्यक्रम स्मरणीय पल में शुमार हो गया तथा सबने इस प्रकार के आयोजन सतत कराने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने स्कूल संचालक रामधन यादव, पुष्पेंद्र चंद्रा, जी आर प्रधान, संतोष चौहान, नेहा पाटले, शीतल पटेल, भुवन साहू, खिलावन साहू, लाकेश्वर श्रीवास, आरती काठे, शिवेश राठौर, फूल कुमारी बरेठ, पुष्पेंद्र राजपूत, दिनेश साहू, महेंद्र राठौर, नकुल भारद्वाज,अजीत चौहान, वाई एस चंद्रा की महती भूमिका रही।