संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
बेलादुला / नगर पंचायत #डभरा में दिनाँक 28/01/23 को #मुख्यअतिथि चन्द्रा समाज के प्रथम #विधायक समाज का गौरव जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के सबके लाडले जन जन के चहेते लोकप्रिय विधायक श्री केशव प्रसाद #चन्द्रा जी के कर कमलों से ईष्ट देवी देवताओं के पूजा अर्चना कर #दीप प्रज्वलित पर श्रीफल तोड़कर #शुभारंभ किया गया माननीय विधायक जी के शुभ हाथों से आईना स्मारक पुस्तिका का #विमोचन कर कार्यक्रम में उपस्थित स्वजातीय जनों को संबोधित कर सामाजिक संगठनों में एकजुटता स्थापित करने समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा संस्कार देकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित कर समाज से बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक #सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिये।
ग्राम करही में कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम दिनाँक 28/01/23 को #मुख्यअतिथि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के जन जन के चहेते सबके लाडले लोकप्रिय विधायक माननीय श्री #केशव प्रसाद #चन्द्रा जी के कर कमलों से पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर फीता काटकर प्रतियोगिता का #शुभारंभ किया गया तत्पश्चात कटही एवं करही के मध्य होने वाले मुकाबले का टॉस कराकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर समस्त खिलाड़ियों को खेलों के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी #लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किये।