आपको बता दें कि सक्ति जिला अंतर्गत जैजैपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत करौवाडीह में सुलेमान भगत ग्राम सेवक द्वारा करौवाडीह में आकर लोगो से बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट मोबाइल ऐप्स के द्वारा किसानो से बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट लिए थे जिसमे कम पढ़े लिखे किसानों को धोखे में रखकर दो दो हजार रुपए राशि निकाल लिया था दिनांक 5.12.2022 को सुलेमान भगत ग्राम सेवक को गांव करौवाडीह में बुलाकर सभी किसानों ने पैसे को वापस मांग करने लगे फिर हाल कुछ किसानों के पैसा को ग्राम सेवक ने मौके पर मीडिया के टीम के सामने वापिस किया बाकी का किसानो का वापिस करने आश्वाशन दिया गया है इधर मीडिया में खबर चलने के बाद भी इतने बड़े मामले में जिम्मेदार अधिकारी ने आज तक 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुआ है इधर करौवाडीह के ग्रामीणों ने ग्राम सेवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं