
एम. जी. एम. नेत्र संस्थान रायपुर 5वा मील विधान सभा रोड सड्डू रायपुर छ.ग.
ग्राम पंचायत बेलादुला. खरवानी के तत्वाधान में आयोजित
ब्रांच – डिजिटल पंचायत बेलादुला स्थान ग्राम पंचायत भवन बेलादुला [जैजैपुर]
दिनांक- 02/10/2023 • समय सुबह 11 बजे से 2 बजे तक दिन सोमवार
• आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मोतियाबिंद का निः शुल्क ऑपरेशन | • आने- जाने और रहने के साथ ही भोजन की निः शुल्क • मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है।

आयोजक :-
श्री भरत भारद्वाज जी (बेलादुला सरपंच)मो. 8817882219
श्री संतोष बंजारे जी (बेलादुला सचिव) मो. 8770479572
श्री राम कुमार मनहर जी (बेलादुला) मो. 9977109155
नोट: सभी प्रकार के नेत्र रोगों के जांच व समाधान ।
पंजीयन कराने हेतु संपर्क करे- हितेश साहू मो. 7724962882, सुरेश कुमार मो. 7067620664
एसके साह मो. 9179150919, अरविंद चौहान मो. 9770004080